Get App

Market today : सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त, ब्रॉडर मार्केट सपाट, वोलैटिलिटी 5% बढ़ी, आज इन लेवल पर रहे नजर

Trading Strategy : दलाल स्ट्रीट ने 11 अगस्त को सुस्त शुरुआत की है। ट्रंप टैरिफ से जुड़ी चिंताओं, कमजोर नतीजों और एफआईआई की बिकवाली के बीच वोलैटिलिटी बढ़ गई है। निफ्टी सितंबर 2024 के रिकॉर्ड स्तर से 7.6 फीसदी नीचे है। हालांकि पॉजिटिव ख़बरों पर तेज़ शॉर्ट-कवरिंग रैली आ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 10:39 AM
Market today : सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त, ब्रॉडर मार्केट सपाट, वोलैटिलिटी 5% बढ़ी, आज इन लेवल पर रहे नजर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च हेड देवर्ष वकील का कहना है कि निफ्टी को 24,500-24,600 के आसपास तत्काल रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, जिसके बाद 24800 का स्तर पर अगला रेजिस्टेंस होगा

Trading Strategy : सोमवार, 11 अगस्त को दलाल स्ट्रीट ने सत्र की शुरुआत बढ़त के साथ की। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ ऐलानों से जुड़ी चिंताओं के कारण निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हो गया है। साथ ही नतीजों का सीजन भी कमजोर रहा है। सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 170.61 अंक या 0.21 फीसदी बढ़कर 80,028.40 पर और निफ्टी 57.70 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 24,421.00 पर बंद हुआ। आज लगभग 1,788 शेयरों में तेजी दिख रही है। 1,176 शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। वहीं, 156 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बाजारों के डर और घबराहट का पैमाना, इंडिया VIX, 5 फीसदी बढ़कर 12.62 पर पहुंच गया। ब्रॉडर मार्केट की चाल सपाट दिख रही है। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स सपाट लाइन के आसपास कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो लगभग अधिकांश इंडेक्स पॉजिटिव रुझान के साथ सापट कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पीएसयू बैंक में शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिल रही है। ये 0.8 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। इसके अलावा निफ्टी मेटल और इंफ्रा में 0.4 प्रतिशत और 0.2 प्रतिशत की तेजी दिख रही है। ऑटो, एनर्जी, फार्मा, एफएमसीजी और आईटी में मामूली बढ़त देखने को मिली। जबकि रियल्टी और मीडिया में 0.1 प्रतिशत और 0.2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार का कहना है कि पिछले छह हफ़्तों में भारत का प्रदर्शन दूसरे बाज़ारों से काफ़ी कमज़ोर रहा है। निफ्टी सितंबर 2024 के रिकॉर्ड स्तर से 7.6 फीसदी नीचे है। हालांकि पॉजिटिव ख़बरों पर तेज़ शॉर्ट-कवरिंग रैली आ सकती है। कंपनियों की अर्निंग्स में मजबूती लौटने पर ही टिकाऊ बढ़त देखने को मिलेगी।

इन अहम स्तरों पर रहे नजर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्राइम रिसर्च हेड देवर्ष वकील का कहना है कि निफ्टी को 24,500-24,600 के आसपास तत्काल रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, जिसके बाद 24800 का स्तर पर अगला रेजिस्टेंस होगा। वीकली एक्सपायरी पर इसी स्तर पर कॉल राइटिंग दिखी है। ट्रेडरों को सलाह है कि वे निफ्टी के 24,800 के स्तर से ऊपर बंद होने तक सतर्क रहें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें