Get App

Market today : Sensex 180 अंक ऊपर, Nifty 24925 के आसपास, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर

Market trend : निकट भविष्य में, तीन कारक बाजार की दिशा तय करेंगे। ये हैं फेड का सितंबर में आने वाला फैसला, एफआईआई निवेश का ट्रेंड और 27 अगस्त की समय सीमा के निकट आने पर अमेरिका के साथ संभावित ट्रेड डील के नतीजे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 10:27 AM
Market today : Sensex 180 अंक ऊपर, Nifty 24925 के आसपास, आज इन अहम स्तरों पर रहेगी बाजार की नजर
सैमको सिक्योरिटीज़ के धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी का 55,000 के स्तर से ऊपर बने रहना और ज़्यादा गिरावट से बचने के लिए ज़रूरी है

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने सोमवार,25 अगस्त को शानदार शुरुआत की। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने जैक्सन होल सिम्पोजियम में जो कुछ भी कहा उससे संकेत मिलता है किफेड की 16-17 सितंबर की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की काफी संभावना है। इसके चलते बाजार में तेजी लौटी है।

सुबह लगभग 10.25 बजे के आसपास सेंसेक्स 200 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 81,518.83 पर और निफ्टी 57.50 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 24,927.60 पर नजर आ रहा था। लगभग 1810 शेयरों में तेजी, 1144 शेयरों में गिरावट और 197 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा था।

मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने कहा कि पॉवेल ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने आगे बढ़कर संकेत दिया कि फेड अपनी अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि निवेशकों को जोखिम और ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील शेयरों, क्वालिटी सिक्लिकल शेयरों और चुनिंदा कमोडिटीज़ पर फोकस करना चाहिए। इसके साथ ही आगामी रोज़गार और महंगाई के आंकड़ों पर भी नजर बनाए रखनी चाहिए।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वी के विजयकुमार का कहना है कि जैक्सन होल में फेड प्रमुख पॉवेल का कहना है कि बेरोज़गारी बढ़ने का जोखिम है और रिस्क बैलेंस में बदलाव के कारण नीतियों में बदलाव की जरूरत हो सकती है। उनके इस बयान से सितंबर में ब्याज दरों में कटौती का स्पष्ट संकेत मिलता है। अमेरिकी शेयर बाजार ने उनके इस बयान को पसंद किया है। उन्होंने आगे कहा, "यह पॉजिटिव ऐलान भारतीय बाजार पर ज्यादा असर नहीं दिखाएगा, क्योंकि टैरिफ संबंधी चिंताओं के ज्यादा हावी होने की संभावना है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें