Stock market : मार्केट के टेक्निकल टेक्सचर पर चर्चा के लिए करते हुए कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के इक्विटी रिसर्च हेड (Equity Research Head) श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार में आज एक ब्रेक आउट आने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। बाजार वापस से एक रेंज में चला गया है। ऐसा लगाता है कि आगे आने वाले 3-4 दिनों में मार्केट चलेगा। लेकिन वेरी शॉर्ट टर्म में बाजार एक दायरे में रह सकता है। हालांकि बाजार में करेक्शन हो चुका है। निफ्टी 10-डेज एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के करीब आ चुका है। यहां कुछ सपोर्ट मिल सकता है। अगर निफ्टी 25250 के स्तर को पार कर लेता है तो फिर मार्केट में अच्छी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है।