Get App

Hot stocks : 25250 के ऊपर जाने पर बाजार में अच्छी रैली की उम्मीद, शॉर्ट टर्म में ये शेयर कराएंगे बंपर कमाई

Stock market : श्रीकांत चौहान ने कहा कि भारती एयरटेल में आज अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। लेकिन कमिंस इंडिया का शेयर ज्यादा अच्छा लग रहा है। यह शेयर 3600 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। स्टॉक ब्रेकआउट के कगार पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 12:52 PM
Hot stocks : 25250 के ऊपर जाने पर बाजार में अच्छी रैली की उम्मीद, शॉर्ट टर्म में ये शेयर कराएंगे बंपर कमाई
Trading Picks: बाजार में अच्छा करेक्शन हो चुका है। निफ्टी 10-डेज एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के करीब आ चुका है। यहां कुछ सपोर्ट मिल सकता है

Stock market : मार्केट के टेक्निकल टेक्सचर पर चर्चा के लिए करते हुए कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के इक्विटी रिसर्च हेड (Equity Research Head) श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार में आज एक ब्रेक आउट आने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। बाजार वापस से एक रेंज में चला गया है। ऐसा लगाता है कि आगे आने वाले 3-4 दिनों में मार्केट चलेगा। लेकिन वेरी शॉर्ट टर्म में बाजार एक दायरे में रह सकता है। हालांकि बाजार में करेक्शन हो चुका है। निफ्टी 10-डेज एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के करीब आ चुका है। यहां कुछ सपोर्ट मिल सकता है। अगर निफ्टी 25250 के स्तर को पार कर लेता है तो फिर मार्केट में अच्छी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है।

कमिंस इंडिया का शेयर शॉर्ट टर्म में कराएगा शानदार कमाई

अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए श्रीकांत चौहान ने कहा कि भारती एयरटेल में आज अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। लेकिन कमिंस इंडिया का शेयर ज्यादा अच्छा लग रहा है। यह शेयर 3600 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। स्टॉक ब्रेकआउट के कगार पर है। स्टॉक के ओवर ऑल स्पेस में काफी अच्छी तेजी आई है। अगर इस स्टॉक को 3600 रुपए के करीब खरीदते हैं तो इस स्टॉक में वापस से 3750 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है। इसमें 3540 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें