Stock market : इजरायल-ईरान तनाव ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया है। जियोपॉलिटिकल टेंशन से ब्रेंट क्रूड में कल 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही तो MCX पर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स-निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर बंद हुए। 13 जून को सेंसेक्स 573 अंक गिरकर 81119 पर बंद हुआ और निफ्टी ने 170 अंक फिसलकर 24719 पर क्लोजिंग की। निफ्टी बैंक में करीब 1 फीसदी की गिरावट रही। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में निचले स्तर से थोड़ी रिकवरी रही। स्टॉक स्पेसिफिक बात करें तो डिफेंस शेयरों में खरीदारी रही। CPSE, IT इंडेक्स हल्की बढ़त लेकर बंद हुए। वहीं, FMCG, बैंकिंग, मेटल शेयरों में थोड़ा प्रेशर रहा है।