Stock market : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए कोटक सिक्योरिटीज के तकनीकी रिसर्च वाइस प्रेसीडेंट अमोल अठावले ने कहा कि पिछले छोट हफ्ते में बेंचमार्क इंडेक्सों में जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी 1.1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ,जबकि सेंसेक्स 748 अंक चढ़ा। विभिन्न सेक्टरों लगभग सभी अहम सेक्टोरल इंडेक्स पॉजिटिव दायरे में कारोबार करते दिखे। लेकिन फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्सों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया और दोनों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। वहीं, चुनिंदा एफएमसीजी और उपभोक्ता शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई।