Get App

Market today : निफ्टी 25100 के पार, सेंसेक्स हरे निशान में, आज इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

Market Trend : निवेशक और ट्रेडर आगे के संकेतों के लिए कई फैक्टर्स पर नजर रखेंगे, जिनमें कंपनियों के नतीजे, ट्रेड डील पर होने वाली प्रगति और संस्थागत निवेशकों के रुख शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 10:11 AM
Market today : निफ्टी 25100 के पार, सेंसेक्स हरे निशान में, आज इन अहम लेवल्स पर रहे नजर
डेरिवेटिव आउटलुक अभी भी मंदी के संकेत दे रहा है। हालांकि पुट राइटर्स द्वारा अपना निवेश बढ़ाने के साथ बाजार में स्थिरता के कुछ संकेत दिखाई दे रहे हैं

मंगलवार, 22 जुलाई को मजबूत ग्लोबल संकेतों के बल पर घरेलू इक्विटी बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुले। बाजार की का रुझान सतर्क अपनाते हुए बुलिश बने रहने का दिख रहा है। सुबह 9:20 बजे के आसपास सेंसेक्स 154.79 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 82,355.13 पर और निफ्टी 46.25 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 25,136.95 पर दिख रहा था। लगभग 1786 शेयरों में तेजी दिख रही थी। वहीं, 629 शेयरों में गिरावट आई थी। जबकि 137 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX लगातार गिर रहा है।

बैंकिंग शेयरों की चमक बरकरार है। इंडेक्स की दिग्गज कंपनियों आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शानदार नतीजों के बाद बैंक निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो मीडिया, मेटल और रियल्टी इंडेक्सों में कुछ बढ़त देखने को मिल रही। दूसरी ओर, फार्मा, आईटी और हेल्थ सर्विस कंपनियों में बिकवाली का दबाव है।

ब्रॉडर मार्केट की चाल मिली जुली है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स फ्लैट दिख रहा है। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने बेंचमार्क को पीछे छोड़ते हुए 0.6 फीसदी की बढ़त हासिल की है।

आगे बाजार की नजर नतीजों पर होगी। इसके चलते स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा बाजार की दिशा तय करने में एफपीआई के रुख का अहम योगदान होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें