Stock market : Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए कहा कि इस समय लगभग हर सेक्टर में 1-2 अच्छे शेयर नजर आ रहे हैं। इस समय इंडेक्स से बच कर स्टॉक्स पर दांव लगाने का समय है। मझगांव डॉक (MAZAGON DOCK), गार्डन रीच (GARDEN REACH) और कोचीन शिपयार्ड (COCHIN SHIPYARD) जैसे डिफेंस शेयर अच्छे लग रहे हैं। सुशील केडिया ने बताया कि उन्होंने अपने क्लायंट्स के यहां इन शेयरों में डबल हो जाने की सलाह दी है।