Market Mood : GST रिफॉर्म को बाजार ने जोरदार सलामी दी है। आज निफ्टी करीब 300 अंक चढ़कर 24900 के करीब कारोबार कर रहा है। इंट्राडे में निफ्टी 25000 के पार भी निकला है। बैंक निफ्टी भी 400 अंक उछला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी की बहार देखने को मिल रही है। GST में कटौती की उम्मीद से ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 4.5फीसदी से ज्यादा चढ़कर 20 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। साथ ही बैंकिंग, NBFCs, FMCG और रियल्टी शेयरों में भी तेजी की बहार है। एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रहने से स्टील शेयरों में चमक देखने को मिल रही है। JSW स्टील करीब 2 परसेंट चढ़ा है। उधर JSPL, SAIL और टाटा स्टील में भी रौनक है।
