Market Views: 02 मई को हफ्ते के आखिरी दिन बाजार के लिए मुनाफावसूली का दिन रहा। बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए। सेंसेक्स 260 प्वाइंट चढ़कर 80502 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी, निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई। निफ्टी 13 प्वाइंट चढ़कर 24347 पर बंद हुआ। हालांकि वीकली आधार पर बाजार लगातार तीसरे हफ्ते बढ़त पर बंद हुआ। ऐसे में आगे बाजार की चाल कैसी रह सकती है इसपर बात करते हुए डीएसपी म्यूचुअल फंड के हेड ऑफ पेसिव इन्वेस्ट अनिल घेलानी (Anil Ghelani) ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। अर्निंग्स सीजन पर नजर बनी हुई है। कॉर्पोरेट अर्निंग्स पर फोकस रहेगा। कैपिटल मार्केट के फ्लो पर नजर है। ग्लोबल अनसर्टेनिटी को लेकर रिस्क बना हुआ है। बावजूद इसके बाजार में अभी निवेश के मौके नजर आ रहे हैं।
