Share market : बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार,26 जून को बढ़त के साथ खुलने के संकेत दे रहे है। इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम कायम है,जिससे ग्लोबल तनाव शांत हो रहा है। अब सभी की निगाहें सीनेट की बैंकिंग समिति के समक्ष अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की गवाही पर टिकी हैं। इससे महंगाई, ब्याज दर और मूल्य स्थिरता के साथ विकास पर यूएसफेड के आगे के आउटलुक का अंदाजा लगाया जा सकता है।