मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव कम होने, एफआईआई की लगातार खरीदारी, अच्छे मानसून पूर्वानुमान, तय समय-सीमा से पहले व्यापार तनाव कम होने और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बाद 27 जून को खत्म हुए लगातार दूसरे सप्ताह में भारतीय शेयर सूचकांक में बढ़त जारी रही। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,650.73 अंक या 2 फीसदी बढ़कर 84,058.90 पर और निफ्टी 50 525.4 अंक या 2.09 फीसदी बढ़कर 25,637.80 पर बंद हुआ।