Get App

Maruti Suzuki India देगी ₹135 का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी कर दी तय; कब होगा पेमेंट

Maruti Suzuki India Dividend Record Date: इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 125 रुपये प्रति शेयर का फाइनल ​डिविडेंड दिया था। मारुति सुजुकी इंडिया का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर घटकर 3,911 करोड़ रुपये रह गया

Ritika Singhअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 3:41 PM
Maruti Suzuki India देगी ₹135 का फाइनल डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी कर दी तय; कब होगा पेमेंट
मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर 25 अप्रैल को BSE पर लाल निशान में है।

ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरहोल्डर्स को 135 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने 25 अप्रैल की मीटिंग में इस रिकॉर्ड डिविडेंड की सिफारिश की गई। इस पर मारुति सुजुकी इंडिया की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। यह मीटिंग 28 अगस्त 2025 को होगी। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

फाइनल डिविडेंड के पेमेंट की डेट 3 सितंबर 2025 है। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 125 रुपये प्रति शेयर का फाइनल ​डिविडेंड दिया था। वित्त वर्ष 2023 के लिए फाइनल डिविडेंड का अमाउंट 90 रुपये प्रति शेयर था।

Maruti Suzuki India शेयर लाल निशान में

मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर 25 अप्रैल को BSE पर लाल निशान में है। दिन में कीमत पिछले बंद भाव से 2.3 प्रतिशत तक टूटकर 11626.25 रुपये के लो तक गई। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3.69 लाख करोड़ रुपये है। शेयर साल 2025 में अब तक केवल 4 प्रतिशत मजबूत हुआ है। मारुति सुजुकी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें