Maruti Shares Fall: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा (e-Vitara) का इंतजार लंबे समय से हो रहा है। अब सामने आय रहा है कि इसके लॉन्च में देरी हो सकती है। इस खुलासे पर शेयर धड़ाम से गिर गए। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक यह झटका ऐसे समय में आया है, जब चीन ने रेयर-अर्थ मैग्नेट्स के निर्यात पर सख्ती की है। इसे अमेरिका की ट्रंप सरकार की टैरिफ नीतियों के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। इसके चलते मारुति को भी झटका लगा और इसकी आंच में शेयर भी झुलस गए। आज बीएसई पर यह 0.47% की गिरावट के साथ ₹12475.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.09% फिसलकर ₹12397.85 तक आ गया था।