कार बनाने वाले देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी हो रही है। शेयरों की यह खरीदारी कंपनी की एक योजना के चलते है जिसके तहत यह गुजरात प्लांट में 100 फीसदी हिस्सेदारी के लिए पैरेंट कंपनी सुजुरी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) को कैश देने की बजाय शेयर जारी कर सकती है। इसने शेयरों को आज अच्छा सपोर्ट दिया है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 10747.95 रुपये के भाव (Maruti Suzuki Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.62 फीसदी उछलकर 10747.95 रुपये तक चढ़ गया था।
