Get App

Maruti Suzuki के इस प्लान पर चहके निवेशक, खरीदारी बढ़ी तो 1% चढ़ गए शेयर

Maruti Suzuki Share Price: कार बनाने वाले देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी हो रही है। शेयरों की यह खरीदारी कंपनी की एक योजना के चलते है जिसने शेयरों को आज अच्छा सपोर्ट दिया है। इसके चलते शेयर 1 फीसदी से अधिक उछल गए। जानिए क्या है कंपनी का प्लान जिसने माहौल पॉजिटिव किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 13, 2023 पर 4:19 PM
Maruti Suzuki के इस प्लान पर चहके निवेशक, खरीदारी बढ़ी तो 1% चढ़ गए शेयर
Maruti Suzuki के शेयरों की तेज खरीदारी एक योजना के चलते है जिसके तहत यह गुजरात प्लांट में 100 फीसदी हिस्सेदारी के लिए पैरेंट कंपनी सुजुरी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) को कैश देने की बजाय शेयर जारी कर सकती है।

कार बनाने वाले देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी हो रही है। शेयरों की यह खरीदारी कंपनी की एक योजना के चलते है जिसके तहत यह गुजरात प्लांट में 100 फीसदी हिस्सेदारी के लिए पैरेंट कंपनी सुजुरी मोटर कॉरपोरेशन (SMC) को कैश देने की बजाय शेयर जारी कर सकती है। इसने शेयरों को आज अच्छा सपोर्ट दिया है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 10747.95 रुपये के भाव (Maruti Suzuki Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.62 फीसदी उछलकर 10747.95 रुपये तक चढ़ गया था।

Maruti Suzuki की किस योजना ने बढ़ाई खरीदारी

मारुति सुजुकी ने 31 जुलाई को एक्सचेंजों को बताया था कि इसके बोर्ड ने सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) के साथ कांट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग एग्रीमेंट को रद्द करने की मंजूरी दी थी। SMG ने अपना पूरा प्रोडक्शन मारुति सुजुकी को बिक्री के लिए सप्लाई करने का कांट्रैक्ट किया था। अब मारुति सुजुकी की योजना इस कांट्रैक्ट को रद्द करने की है और यह SMC की पूरी 100 फीसदी हिस्सेदारी ही खरीद लेगी। इसके लिए कंपनी ने कैश की बजाय प्रिफरेंशियल शेयर जारी करना चाहती है और इस प्रस्ताव पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 17 अक्टूबर को विचार करेगा। कंपनी ने 17 अक्टूबर की बैठक के बारे में 12 अक्टूबर को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें