Mazagon Dock share price : सबमरीन बनाने वाली सरकारी कंपनी मझगांव डॉक ने अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने मार्केटकैप के मामले में निफ्टी की बड़ी-बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिय़ा है। मझगांव डॉक शिपयार्ड की मार्केट कैप अब निफ्टी की 8 कंपनियों सो ज्यादा हो गई है। यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 10 फीसदी नीचे है। लेकिन इस तेजी के बाद आज कंपनी की मार्केट कैप 1.43 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।