Get App

Mazagon Dock share price : मझगांव डॉक बना बाजार का सिकंदर, कंपनी का मार्केट कैप आठ निफ्टी कंपनियों से ज्यादा

Mazagon Dock share : मझगांव डॉक जब अपने रिकॉर्ड हाई पर था तो उसकी मार्केट कैप आइशर मोटर्स (Eicher Motors) से भी ज्यादा हो गई थी। कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे थे। इसी वजह से इस स्टॉक में सिर्फ दो कारोबारी सत्रों में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 1:07 PM
Mazagon Dock share price : मझगांव डॉक बना बाजार का सिकंदर, कंपनी का मार्केट कैप आठ निफ्टी कंपनियों से ज्यादा
कंपनी का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 में उसकी आय में 8-10 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी। वहीं, उसकी ऑर्डर बुक 1 लाख करोड़ रुपए के पार जा सकती है

Mazagon Dock share price : सबमरीन बनाने वाली सरकारी कंपनी मझगांव डॉक ने अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने मार्केटकैप के मामले में निफ्टी की बड़ी-बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिय़ा है। मझगांव डॉक शिपयार्ड की मार्केट कैप अब निफ्टी की 8 कंपनियों सो ज्यादा हो गई है। यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 10 फीसदी नीचे है। लेकिन इस तेजी के बाद आज कंपनी की मार्केट कैप 1.43 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।

यह मार्केट कैप निफ्टी की आठ कंपनियों हिंडाल्को (Hindalco), सिप्ला (Cipla), टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer), श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance), डॉ. रेड्डीज (Dr. Reddy's), अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के मार्केट कैप से ज्यादा है।

मझगांव डॉक जब अपने रिकॉर्ड हाई पर था तो उसकी मार्केट कैप आइशर मोटर्स (Eicher Motors) से भी ज्यादा हो गई थी। कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे थे। इसी वजह से इस स्टॉक में सिर्फ दो कारोबारी सत्रों में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें