Get App

Mazagon Dock Shares: 27 दिसंबर को दो टुकड़ों में बंट जाएगा सरकारी कंपनी का एक शेयर, एक दिन पहले कीमत 2% चढ़ी

Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में सरकार के पास 84.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 23.19 रुपये प्रति शेयर का इं​टरिम डिविडेंड भी घोषित किया था। Q2 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 51 प्रतिशत बढ़ा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 4:02 PM
Mazagon Dock Shares: 27 दिसंबर को दो टुकड़ों में बंट जाएगा सरकारी कंपनी का एक शेयर, एक दिन पहले कीमत 2% चढ़ी
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का मार्केट कैप लगभग 95000 करोड़ रुपये है।

Mazagon Dock Shipbuilders Stock Price: सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 26 दिसंबर को 2 प्रतिशत का उछाल आया। स्टॉक स्प्लिट से पहले शेयर खरीदने का गुरुवार को आखिरी दिन रहा। शेयर 27 दिसंबर को एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेगा। स्टॉक स्प्लिट के तहत कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में तोड़ने वाली है। स्टॉक स्प्लिट की घोषणा 22 अक्टूबर 2024 को की गई थी।

शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 4679.90 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से लगभग 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 4848.40 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 4728.80 रुपये पर सेटल हुआ। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का मार्केट कैप लगभग 95300 करोड़ रुपये है।

एक साल में पैसा हुआ डबल

बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में Mazagon Dock Shipbuilders शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है। हालांकि एक सप्ताह में यह 6 प्रतिशत नीचे आया है। 3 साल में शेयर ने 1700 प्रतिशत रिटर्न दिया है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में सरकार के पास 84.83 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 5,859.95 रुपये 5 जुलाई 2024 को क्रिएट किया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,797.10 रुपये 14 मार्च 2024 को दर्ज किया गया। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 5,555.40 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 3,703.60 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें