दिग्गज निवेशक और हेलिओस कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा का कहना है कि इटरनल, पेटीएम, एथर और ओला जैसी नई पीढ़ी की कंपनियों पर उनका भरोसा है। उनके इस भरोसे की वजह इन कंपनियों की मजबूती,देश में इनकी गहरी पैठ और कमाई की इनकी क्षमता है। हेलिओस की म्यूचुअल फंड स्कीमें लगातार नए जमाने की कंपनियों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रही हैं। अगस्त तक इन फंडों ने वन97 कम्युनिकेशन, स्विगी, डेल्हीवरी, ओला और एथर एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी काफी बढ़ाई है। इसके अलावा, हेलिओस की स्कीमों में कारट्रेड, पीबी फिनटेक और इटरनल को भी जगह दी गई है। इटरनल कई तिमाहियों से हेलियस की सबसे ज़्यादा निवेश वाली कंपनी रही है।
