Get App

MC Interview: निफ्टी आईटी में और 10% गिरावट हो सकती है, CPSE में ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश- Investment Advisor

निफ्टी आईटी इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई से करीब 30 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है और 26,200 के आस-पास बेस बनाने का प्रयास कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2022 पर 5:59 PM
MC Interview: निफ्टी आईटी में और 10% गिरावट हो सकती है, CPSE में ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश- Investment Advisor
संतोष मीणा ने कहा कि निफ्टी सीपीएसई इंडेक्स का ओवर ऑल स्ट्रक्चर बुलिश नजर आ रहा है लिहाजा 2,650-2,600 जोन में कोई भी करेक्शन आने पर इसमें खरीदारी करनी चाहिए

स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट (Swastika Investmart) के संतोष मीणा (Santosh Meena) का कहना है कि निफ्टी आईटी इंडेक्स 26,200 के स्तर के आसपास बेस बनाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बेंचमार्क में अभी भी 10 प्रतिशत की और गिरावट का खतरा है। इसके साथ ही निफ्टी और बैंक निफ्टी में आगे की चाल पर भी इन्होंने बात की।

मीणा ने मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि और 10 प्रतिशत की गिरावट के बाद COVID रैली का 50 प्रतिशत रिट्रेसमेंट पूरा हो जाएगा।

निफ्टी में अगले अहम सपोर्ट बात करते हुए उन्होंने कहा कि वीकली टाइम फ्रेम पर निफ्टी में एक बेयरिश Engulfing कैंडलस्टिक फॉर्मेशन बनते देखा गया। ये इसमें गिरावट के संबंध में सावधानी का संकेत देता है। इसमें और गिरावट आने पर अगर 17,300 का मजबूत सपोर्ट टूटता है तो निफ्टी को नीचे 17,150-17,000 पर सपोर्ट मिलेगा जहां से लॉन्ग पोजीशन बनती हुई दिख सकती है।

टेक्निकली क्या आप आईटी सेक्टर को लेकर उत्साहित हैं जो कैलेंडर वर्ष की शुरुआत से ही वोलेटाइल रहा है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें