मनीकंट्रोल प्रो के पोर्टफोलियो से सब्सक्राइबर्स को काफी फायदा हुआ है। इस पोर्टफोलियो में हाई क्वालिटी स्टॉक्स होते हैं, जिनका सेलेक्शन मनीकंट्रोल की इनहाउस, टैलेंटेड और इंडिपेंडेंट रिसर्च टीम करती है। मनीकंट्रोल प्रो के 2023 पोर्टफोलियो का प्रदर्शन शानदार रहा है। इसे पिछले साल 1 फरवरी को पेश फुल बजट से दो हफ्ते पहले लॉन्च किया गया था। इसने पिछले करीब डेढ़ साल (16 जनवरी, 2023 से 26 जुलाई,2024) में 100 फीसदी से ज्यादा एबस्लूट रिटर्न दिया है।