Get App

Stocks News: ₹10,000 तक जा सकता है MCX का शेयर, UBS ने बढ़ाया टारगेट, एक साल में 100% रिटर्न

MCX Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने भारत की प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज कंपनी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) पर अपनी 'बाय' रेटिंग को दोहराया है। यूबीएस ने नए उत्पादों की लॉन्चिंग और कंपनी के पक्ष में बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह भरोसा जताया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 10:41 AM
Stocks News: ₹10,000 तक जा सकता है MCX का शेयर, UBS ने बढ़ाया टारगेट, एक साल में 100% रिटर्न
MCX Share Price: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 36 फीसदी की तेजी आ चुकी है

MCX Share Price: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने भारत की प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज कंपनी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) पर अपनी 'बाय' रेटिंग को दोहराया है। यूबीएस ने नए उत्पादों की लॉन्चिंग और कंपनी के पक्ष में बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह भरोसा जताया है। UBS की इस रिपोर्ट के बाद MCX के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 4.5% से अधिक उछल गए।

ब्रोकरेज हाउस ने MCX के शेयरों का टारगेट प्राइस ₹7,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया है, जो मौजूदा स्तरों से लगभग 22% की तेजी की संभावना को दिखाता है। बता दे की कि बीते एक साल में MCX के शेयरों ने 100% से अधिक का रिटर्न दिया है, जिसके चलते निवेशकों की पूंजी दोगुनी हो गई है।

बढ़ा है ट्रेडिंग वॉल्यूम

अप्रैल 2025 से MCX का ट्रेडिंग वॉल्यूम मजबूत बना हुआ है। फ्यूचर्स ट्रेडिंग का औसत डेली वॉल्यूम (ADV) तिमाही आधार पर लगभग 50% बढ़ा है, जबकि ऑप्शन प्रीमियम का ADV 30% तक ऊपर गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें