Budget 2025 : CNBC-आवाज़ ने बजट के बाद बाजार के सेंटिमेंट को समझने के लिए मेगा ब्रोकर पोल कराया है। इसमें ये समझने की कोशिक की गई है कि बजट को बाजार कैसे देख रहा है और क्या बजट के बाद बाजार के सेंटिमेंट सुधरेंगे, टैक्स कटौती का किन सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर दिखेगा और निवेशकों को बाजार में कहां मौके ढूंढ़ने चाहिए। आइए इस पोल के नतीजों पर डालते हैं एक नजर।