Get App

बजट के बाद मेगा पोल: बजट के बाद कौन सी थीम रहेगी सुपरहिट,इस साल बाजार में मिल सकते हैं कितने रिटर्न?

Union Budget 2025 : 23 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि वे बजट के बाद कैपेक्स से जुड़े शेयरों में निवेश घटाएंगे। जबकि 77 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि वे बजट के बाद कैपेक्स से जुड़े शेयरों में निवेश नहीं घटाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 12:03 PM
बजट के बाद मेगा पोल: बजट के बाद कौन सी थीम रहेगी सुपरहिट,इस साल बाजार में मिल सकते हैं कितने रिटर्न?
Market Outlook : भारतीय बाजारों को लेकर ब्रोकरों के नजरिए की बात करें तो इस पोल में भाग लेने वाले 47 फीसदी ब्रोकर बुलिश हैं

Budget 2025 : CNBC-आवाज़ ने बजट के बाद बाजार के सेंटिमेंट को समझने के लिए मेगा ब्रोकर पोल कराया है। इसमें ये समझने की कोशिक की गई है कि बजट को बाजार कैसे देख रहा है और क्या बजट के बाद बाजार के सेंटिमेंट सुधरेंगे, टैक्स कटौती का किन सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर दिखेगा और निवेशकों को बाजार में कहां मौके ढूंढ़ने चाहिए। आइए इस पोल के नतीजों पर डालते हैं एक नजर।

बजट और बाजार: मेगा ब्रोकर पोल

इस पोल में भाग लेने वाले 70 फीसदी ब्रोकरों का कहना है कि ये बजट अच्छा है। वहीं, 30 फीसदी ब्रोकरों का कहना है कि बजट ठीक-ठाक है। क्या बजट के बाद कंजम्प्शन शेयरों में निवेश बढ़ाएंगे? इसके जवाब में 85 फीसदी ब्रोकरों का कहना है कि हां बजट के बाद कंजम्प्शन शेयरों में निवेश बढ़ाएंगे। जबकि 15 फीसदी ब्रोकरों ने कहा कि वे ऐसा नहीं करेंगे।

बजट में इंफ्रा और कैपेक्स पर कम फोकस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें