Get App

मेटल स्टॉक्स में लगातार 5वें दिन तेजी, 5% तक उछले; निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.31% मजबूत

Nifty Metal Index पर सबसे ज्यादा बढ़त हिंदुस्तान कॉपर के शेयर में है। यह लगभग 5 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके बाद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया है। इस बीच, गुरुवार को भू-राजनीतिक तनाव कम होने और चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीद बढ़ने से शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 6:31 PM
मेटल स्टॉक्स में लगातार 5वें दिन तेजी, 5% तक उछले; निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.31% मजबूत
जिंदल स्टील एंड पावर का शेयर 3.54 प्रतिशत बढ़त के साथ 952.45 रुपये पर बंद हुआ।

मेटल शेयरों में 26 जून को लगातार 5वें ट्रेडिंग सेशन में तेजी देखी गई। अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हुआ। कमजोर डॉलर, वैश्विक स्तर पर कमोडिटी जैसे कि मेटल्स की मांग को बढ़ाता है। यह भारतीय मेटल कंपनियों के शेयरों के लिए बूस्ट की तरह है। गुरुवार को निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.31 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।

इंडेक्स पर सबसे ज्यादा बढ़त हिंदुस्तान कॉपर के शेयर में दिख रही है। यह लगभग 5 प्रतिशत बढ़त के साथ 271.80 रुपये पर बंद हुआ। इसके बाद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) है, जिसका शेयर लगभग 4 प्रतिशत मजबूत होकर 133.31 रुपये पर बंद हुआ है।

इसी तरह जिंदल स्टील एंड पावर का शेयर 3.54 प्रतिशत बढ़त के साथ 952.45 रुपये, वेदांता का शेयर लगभग 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 455 रुपये, नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड का शेयर भी लगभग 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 193.30 रुपये, जिंदल स्टेनलेस स्टील का शेयर लगभग 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 692.20 रुपये, टाटा स्टील और हिंडाल्को स्टील दोनों के शेयर 2.5 प्रतिशत तेजी के साथ क्रमश: 160.40 रुपये और 689.30 रुपये पर बंद हुए हैं।

सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर बंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें