मेटल शेयरों में 26 जून को लगातार 5वें ट्रेडिंग सेशन में तेजी देखी गई। अमेरिकी डॉलर में कमजोरी से निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हुआ। कमजोर डॉलर, वैश्विक स्तर पर कमोडिटी जैसे कि मेटल्स की मांग को बढ़ाता है। यह भारतीय मेटल कंपनियों के शेयरों के लिए बूस्ट की तरह है। गुरुवार को निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.31 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।