Get App

Metal Stocks: पांच बड़ी वजह, और लगातार तीसरे दिन उछल पड़े मेटल शेयर

Metal Stocks: घरेलू मार्केट में शुरुआती उठा-पटक के बाद खरीदारी का रुझान आया। वहीं दूसरी तरफ मेटल शेयरों में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन अच्छी खरीदारी दिखी। खरीदारी के इस माहौल में आज मेटल कंपनियों के शेयर 5% तक उछल पड़े। जानिए मेटल शेयरों में इस तेजी की वजह क्या है और निवेश के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 3:03 PM
Metal Stocks: पांच बड़ी वजह, और लगातार तीसरे दिन उछल पड़े मेटल शेयर
Metal Stocks: कमजोर डॉलर और भारतीय इकॉनमी की मजबूत ग्रोथ पर मेटल कंपनियों के शेयरों में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन जोरदार तेजी आई। (File Photo- Pexels)

Metal Stocks: कमजोर डॉलर और भारतीय इकॉनमी की मजबूत ग्रोथ पर मेटल कंपनियों के शेयरों में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन जोरदार तेजी आई। 14 दिग्गज मेटल कंपनियों का निफ्टी इंडेक्स निफ्टी मेटल (Nifty Metal) करीब 3 फीसदी उछल गया। आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन यह ऊपर चढ़ा है। सबसे तेज तो टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर चढ़ा जो करीब 5% उछल गया। वहीं सेल (SAIL) और जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel & Power) के शेयर 4%-4% उछल गए। वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp), नालको (NALCO), हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयर 3% से अधिक उछल गए। इसके अलावा हिंडालको (Hindalco), एनएमडीसी (NMDC) और वेदांता (Vedanta) के शेयर भी 2%-2% उछल पड़े।

इन वजहों से मेटल शेयरों में जोरदार तेजी

जीडीपी के मजबूत आंकड़े

चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में भारतीय इकॉनमी 7.8% की रफ्तार से बढ़ी। यह जीडीपी ग्रोथ के आरबीआई के अनुमान 6.5% से काफी अधिक रहा। मनीकंट्रोल के पोल में भी औसतन 6.6% की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था। जीडीपी की मजबूत ग्रोथ से भारतीय इकॉनमी में भरोसा बढ़ सकता है और मेटल स्टॉक्स को इसका फायदा मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म Emkay Global का कहना है कि घरेलू मांग अभी भी सुस्त बनी हुई है लेकिन मार्केट को मानसून के बाद की रिकवरी, सरकारी कैपिटल एक्सपेंडिचर और जीएसटी रिफॉर्म से उम्मीदें हैं। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मेटल सेक्टर में इसकी पसंद टाटा स्टील और सेल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें