Metal Stocks: कमजोर डॉलर और भारतीय इकॉनमी की मजबूत ग्रोथ पर मेटल कंपनियों के शेयरों में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन जोरदार तेजी आई। 14 दिग्गज मेटल कंपनियों का निफ्टी इंडेक्स निफ्टी मेटल (Nifty Metal) करीब 3 फीसदी उछल गया। आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन यह ऊपर चढ़ा है। सबसे तेज तो टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर चढ़ा जो करीब 5% उछल गया। वहीं सेल (SAIL) और जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel & Power) के शेयर 4%-4% उछल गए। वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp), नालको (NALCO), हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के शेयर 3% से अधिक उछल गए। इसके अलावा हिंडालको (Hindalco), एनएमडीसी (NMDC) और वेदांता (Vedanta) के शेयर भी 2%-2% उछल पड़े।