आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के लीडरशिप में पहली एमपीसी द्वारा 7 फरवरी को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती के बाद मेटल कंपनियों के शेयरों में उछाल आया है। मेटल कंपनियों के शेयर भाव में उछाल के बाद, सुबह 11.18 बजे के आसपास निफ्टी मेटल इंडेक्स 2 फीसदी बढ़कर 8,551.55 पर पहुंच गया। रेपो रेट में कटौती को बुनियादी ढांचे और रियल एस्टेट के विकास के लिए अच्छा माना जाता है। इससे मांग बढ़ने की संभावनाओं के कारण मेटल शेयरों में तेजी आती है। बुनियादी ढांचे और रियल एस्टेट के विकास में मेटल एक जरूरी कच्चा माल होता है।
