Buzzing tocks: बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है।निफ्टी करीब 50 अंक चढ़कर 22600 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में निचले स्तर से रिकवरी आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऑटो, FMCG और कैपिटल गुड्स में खरीदारी है। निफ्टी ऑटो करीब एक फीसदी मजबूत है। बजाज ऑटो और हीरो मोटो 2-2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। लेकिन IT, FMCG और PSUs में दबाव देखने को मिल रहा है। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से मेटल में चमक देखने को मिल रही है। हिंद कॉपर तीन फीसदी चढ़कर वायदा के टॉप गेनरों में शामिल है। हिंडाल्को,वेदांता और टाटा स्टील भी एक से डेढ़ फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
