Metal Stocks: मेटल कंपनियों के शेयरों में आज 14 अगस्त को तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स कारोबार के दौरान 1.5% तक टूट गया। यह आज का सबसे अधिक गिरने वाला सेक्टोरल इंडेक्स भी रहा। इसके साथ ही मेटल शेयरों में पिछले 3 दिनों से जारी तेजी पर भी ब्रेक लग गया। इससे पहले मजबूत तिमाही नतीजों, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और फेडरल रिजर्व से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद के चलते मेटल कंपनियों के शेयरों में तीन दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही थी।