इजराइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) के चलते दुनिया भर के निवेशक काफी सावधान हैं। हालांकि कोटक म्यूचुअल फंड के सीईओ नीलेश शाह का मानना है कि इसका घरेलू मार्केट पर खास असर नहीं पड़ पाएगा। इसकी वजह ये है कि यहां के म्यूचुअल फंड के पास अच्छा-खासा फंड है जिससे वे मार्केट को संभाल सकते हैं। इसका एक उदाहरण हाल ही में दिखा, जब पिछले कुछ महीने से विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के बीच घरेलू फंड ने मार्केट को सहारा दिया। अब आगे की बात करें तो अगर मिडिल ईस्ट की लड़ाई गहराती है तो नीलेश शाह के मुताबिक घरेलू मार्केट को स्थानीय फंडों से सपोर्ट मिल सकता है। उनका दावा है कि स्थानीय म्चूचुअल फंडों के पास 2.50 लाख करोड़ रुपये का फंड है।