आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के सहारे माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने पहली बार 3 ट्रिलियन डॉलर (249.40 लाख करोड़ रुपये) के आंकड़े को छू लिया। इंट्रा-डे में एक बार तो इसने दुनिया की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी एपल (Apple) को भी पछाड़ दिया था, लेकिन फिर मुनाफावसूली के चलते यह दूसरे स्थान पर खिसक गया। एपल ने पिछले साल जुलाई में 3 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के लेवल को पार किया था और ऐसा करने वाली यह दुनिया की पहली कंपनी बन गई थी। अब माइक्रोसॉफ्ट की बात करें तो इसका मार्केट कैप अभी 2.99 ट्रिलियन डॉलर है। वहीं एपल का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन डॉलर है। माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 403.63 डॉलर के भाव पर हैं।