Get App

छोटे-मझोले शेयरों की जोरदार पिटाई, एक्सपर्ट्स से जाने अब इनमें क्या हो निवेश रणनीति

निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में अप्रैल 2023 के बाद से जोरदार तेजी देखने को मिली है। छह महीने में ये इंडेक्स 40 फीसदी तक बढ़ गया है। फिनएज के अनिरुद्ध बोस का कहना है कि इतनी तेजी के बाद करेक्शन आना स्वाभाविक है। ये पूरे बाजार के हेल्थ के लिए अच्छी बात है। इस करेक्शन से नए निवेशकों को बाज़ार में प्रवेश करने के मौके मिल रहे हैं। इसके साथ ही हेल्दी करेक्शन बाजार में बुलबुले नहीं बनने देगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2023 पर 6:30 PM
छोटे-मझोले शेयरों की जोरदार पिटाई, एक्सपर्ट्स से जाने अब इनमें क्या हो निवेश रणनीति
फिनएज के फिनएज के अनिरुद्ध बोस का कहना है कि जिन लंबी अवधि के निवेशकों ने बुनियादी तौर पर मजबूत कंपनियों में निवेश कर रखा है। उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए। मिडकैप फंड और स्टॉक आमतौर पर उन निवेशकों के लिए होते हैं जिनके लॉन्ग टर्म गोल होते हैं

जियो पोलिटिकल तनाव, बढ़ती अमेरिकी बांड यील्ड और महंगे वैल्यूएशन के घातक कॉकटेल ने पिछले हफ्ते से भारतीय बाजार में बिकवाली का उन्माद जैसा पैदा कर दिया है। इस उन्माद से छोटे और मझोले शेयर, जिन्हें हाल तक ब्लू चिप्स-इन-मेकिंग कहा जाता था, सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मनीकंट्रोल ने की बाजार जानकारों से बात की और उनसे जानने की कोशिश की कि इस गिरावट को देखते हुए निवेशकों को मिड और स्मॉल-कैप शेयरों के अपने पोर्टफोलियो में किस तरह की रणनीति अपनानी चाहिए।

इस पर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के गौरांग शाह ने कहा कि अगले हफ्ते बाजार में एक डेड कैट बाउंस ( एक दो दिन की अस्थाई तेजी) देखने को मिल सकता है। बता दें कि डेट कैट बाउंस (dead cat bounce) शेयर मार्केट की बेसिक शब्दावली है। किसी बड़ी गिरावट के बाद जब बाजार में छोटी अवधि की अस्थाई तेजी आती है तो उसके लिए "डेड कैट बाउंस" शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। अक्सर यह तेजी अल्पकालिक होती। यानी यह टिकाऊ नहीं होती। इससे बाजार में चालू ट्रेंड में बदलाव के संकेत भी नहीं मिलते हैं।

बता दें कि पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी मिडकैप 100 में 5.57 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 4.76 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान बेंचमार्क निफ्टी 3.56 फीसदी टूट गया है।

बॉटम-फिशिंग रणनीति के तहत गौरांग शाह ने सुझाव दिया है कि इस गिरावट में निवेशकों को केपीआईटी टेक्नोलॉजीज और साइएंट जैसे मिडकैप आईटी शेयरों में खरीदारी करनी चाहिए। गौरांग की अशोक लीलैंड, इंडियन होटल्स और केईसी इंटरनेशनल में भी खरीदारी करने की सलाह है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें