जियो पोलिटिकल तनाव, बढ़ती अमेरिकी बांड यील्ड और महंगे वैल्यूएशन के घातक कॉकटेल ने पिछले हफ्ते से भारतीय बाजार में बिकवाली का उन्माद जैसा पैदा कर दिया है। इस उन्माद से छोटे और मझोले शेयर, जिन्हें हाल तक ब्लू चिप्स-इन-मेकिंग कहा जाता था, सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मनीकंट्रोल ने की बाजार जानकारों से बात की और उनसे जानने की कोशिश की कि इस गिरावट को देखते हुए निवेशकों को मिड और स्मॉल-कैप शेयरों के अपने पोर्टफोलियो में किस तरह की रणनीति अपनानी चाहिए।