Get App

Mid-day Mood : निफ्टी 19500 के नीचे फिसला, कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते सेंसेक्स 370 अंक से ज्यादा टूटा

Mid-day Mood : निवेशकों और ट्रेडरों की नजरें भारतीय रिज़र्व बैंक के दरों पर आने वाले फैसले और कल आने वाले जुलाई महीने के अमेरिकी रिटेल महंगाई के आंकड़ों पर लगी हुई हैं। जिसके चलते वे कोई आक्रामक ट्रेड लेने से बच रहे हैं। कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजे आने तक बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिल सकता है। तब तक गेलोबल संकेत हमारे बाजार की दिशा तय करते रहेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2023 पर 2:12 PM
Mid-day Mood : निफ्टी 19500 के नीचे फिसला, कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते सेंसेक्स 370 अंक से ज्यादा टूटा
Mid-day Mood : इंडेक्स हैवीवेट आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक लगभग एक फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। हाल के सत्रों में शानदार बढ़त के बाद मुनाफावसूली बढ़ने से हीरो मोटोकॉर्प में भी लगभग एक फीसदी की गिरावट आई है

Mid-day Mood : 9 अगस्त को दोपहर के कारोबारी सत्र में बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा है। मूडीज ने कल शाम कुछ रीजनल अमेरिकी बैंकों की रेटिंग घटा दी। इसके बाद ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों ने भारतीय बाजारों के सेंटीमेंट को भी चोट पहुंचाई है। जिससे चलते आज घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स कमजोरी के साथ खुले थे। कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने को साथ ही बाजार में आज बिकवाली भी गहराती गई। निफ्टी 19500 के नीचे फिसल गया। दोपहर 1.25 बजे के आसपास सेंसेक्स 328.48 अंक या 0.50 फीसदी गिरकर 65518.02 पर और निफ्टी 74.95 अंक या 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 19495 के स्तर पर दिख रहा था। वहीं, बैंक निफ्टी 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 44617.40 के स्तर पर दिख रहा था।

निवेशकों और ट्रेडरों की नजरें भारतीय रिज़र्व बैंक के दरों पर आने वाले फैसले और कल आने वाले जुलाई महीने के अमेरिकी रिटेल महंगाई के आंकड़ों पर लगी हुई हैं। जिसके चलते वे कोई आक्रामक ट्रेड लेने से बच रहे हैं।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजे आने तक बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिल सकता है। तब तक गेलोबल संकेत हमारे बाजार की दिशा तय करते रहेंगे। तकनीकी रूप से देखें तो रिवर्सल फार्मेशन के बाद, बाजार 20 डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के करीब एक दायरे में घूम रहा है। अब निफ्टी के 19,635 का स्तर पार करने के बाद ही नई तेजी देखने को मिलेगी। अगर ऐसा होता है तो फिर इसमें 19700-19735 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, निफ्टी के 19525 के नीचे फिसलने पर दबाव और बढ़ सकता है और निफ्टी 19480-19450 की तरफ जाता दिख सकता है।

अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें