Mid-day Mood : 9 अगस्त को दोपहर के कारोबारी सत्र में बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा है। मूडीज ने कल शाम कुछ रीजनल अमेरिकी बैंकों की रेटिंग घटा दी। इसके बाद ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों ने भारतीय बाजारों के सेंटीमेंट को भी चोट पहुंचाई है। जिससे चलते आज घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स कमजोरी के साथ खुले थे। कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने को साथ ही बाजार में आज बिकवाली भी गहराती गई। निफ्टी 19500 के नीचे फिसल गया। दोपहर 1.25 बजे के आसपास सेंसेक्स 328.48 अंक या 0.50 फीसदी गिरकर 65518.02 पर और निफ्टी 74.95 अंक या 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 19495 के स्तर पर दिख रहा था। वहीं, बैंक निफ्टी 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ 44617.40 के स्तर पर दिख रहा था।