Mid-day Mood : 18 सितंबर को दोपहर तक इक्विटी इंडेक्स अपने दिन के निचले स्तर से उबरकर हल्की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। पिछले सप्ताह बेंचमार्क में आई रिकॉर्ड तेजी के बाद निवेशक अब कुछ मुनाफा अपनी जेब में रखते दिख रहे हैं। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाजार के बंद रहने के पहले आज बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता दिख रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ जापान सहित दूसरे केंद्रीय बैंकों की नीति बैठकों के फैसले के पहले बाजार वेट एंड वॉच मोड में दिख रहा है। इनके फैसलों ले ब्याज दरों के बारे में नितियों पर अंदाजा लगाया जा सकेगा।