निफ्टी की वैल्यूएशन सही है, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स महंगे हैं। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अमीश शाह ने यह बताया। मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इनवेस्टमेंट और मार्केट के बारे में कई बातें बताईं। उन्होंने 2025 के अंत में निफ्टी की फेयर वैल्यू 25,000 प्वाइंट्स बताई। चूंकि निफ्टी पहले से इस लेवल के करीब है, जिससे इस साल के बाकी महीनों में ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं है।