Get App

मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की कीमतें ज्यादा, फिर किन सेक्टर में बनेगा पैसा?

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अमीश शाह ने कहा कि मार्केट्स पर इंटरेस्ट रेट्स में कमी का असर पहले ही पड़ चुका है। क्रूड की कीमतों में नरमी और डॉलर में कमजोरी का भी मार्केट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है। ऐसे में यह बताना मुश्किल है कि आगे बाजार में तेजी किन वजहों से आएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 5:10 PM
मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स की कीमतें ज्यादा, फिर किन सेक्टर में बनेगा पैसा?
शाह ने कहा कि आगे सरकार की तरफ से लोकलुभावन ऐलान सुनने को मिल सकते हैं। इसकी वजह यह है कि अगले 12 महीनों में छह राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

निफ्टी की वैल्यूएशन सही है, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स महंगे हैं। बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अमीश शाह ने यह बताया। मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इनवेस्टमेंट और मार्केट के बारे में कई बातें बताईं। उन्होंने 2025 के अंत में निफ्टी की फेयर वैल्यू 25,000 प्वाइंट्स बताई। चूंकि निफ्टी पहले से इस लेवल के करीब है, जिससे इस साल के बाकी महीनों में ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं है।

जियोपॉलिटिकल टेंशन का असर मार्केट पर दिख सकता है

शाह ने कहा कि मार्केट्स पर इंटरेस्ट रेट्स में कमी का असर पहले ही पड़ चुका है। क्रूड की कीमतों में नरमी और डॉलर में कमजोरी का भी मार्केट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है। ऐसे में यह बताना मुश्किल है कि आगे बाजार में तेजी किन वजहों से आएगी। दूसरी तरफ जियोपॉलिटिकल और ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता का असर मार्केट पर दिख सकता है। पहले से ही मार्केट में इन वजहों से उतारचढ़ाव दिख रहा है।

छह राज्यों में चुनाव की वजह से लोकलुभावना ऐलान हो सकते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें