Get App

शेयरों में निवेश करना चाहते हैं? जानिए लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में से किसमें मिलेगा ज्यादा रिटर्न

पिछले एक महीने में सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी गिरावट आई है। इस दौरान निफ्टी मिडकैप 150 सूचकांक 3 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 250 सूचकांक 6 फीसदी चढ़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2022 पर 12:47 PM
शेयरों में निवेश करना चाहते हैं? जानिए लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में से किसमें मिलेगा ज्यादा रिटर्न
अमेरिका में फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के आक्रामक रुख को देखकर लगता है कि मार्केट में गिरावट आएगी।

कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयरों की कीमतें सस्ती नहीं रह गई हैं। यही वजह है कि कई इनवेस्टर्स (Investors) अभी इनवेस्ट नहीं कर रहे हैं। वे मार्केट (Share Market) में गिरावट का इंतजार कर रहे हैं। कुछ का मानना है कि यह प्रॉफिट बुक (Profit Booking) करने का मौका है। इससे बाजार में गिरावट आने पर वे प्रॉफिट का पैसा फिर से इनवेस्ट करेंगे।

अमेरिका में फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के आक्रामक रुख को देखकर लगता है कि मार्केट में गिरावट आएगी। अमेरिका में हाई इनफ्लेशन (Inflation) को देखते हुए अमेरिकी केंद्रीय बैंक इंटरेस्ट रेट में उम्मीद से ज्यादा वृद्धि कर सकता है। वह इसका संकेत दे चुका है।

यह भी पढ़ें : Nykaa ने मुंबई में मंथली 70 लाख रुपये रेंट पर 55146 वर्ग फीट ऑफिस स्पेस रेंट पर लिया

इधर, इंडियन मार्केट में निफ्टी 50 (NIFTY50) और सेंसेक्स (Sensex) के मुकाबले स्मॉलकैप (Smallcap) और मिडकैप (Midcap) सूचकांकों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। पिछले एक महीने में सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी गिरावट आई है। इस दौरान निफ्टी मिडकैप 150 सूचकांक 3 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 250 सूचकांक 6 फीसदी चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें