Midcap-Smallcap Stocks: स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में सोमवार 16 जून को लगातार चौथे दिन भी गिरावट जारी रही। निफ्टी के मिडकैप-100 और स्मॉलकैप-100, दोनों इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाई वैल्यूएशन के चलते निवेशक इस सेगमेंट में मुनाफावसूली कर रहे हैं, जिससे इन इंडेक्सेज में गिरावट आई। हालांकि दूसरी ओर सेंसेक्स और निफ्टी आज अच्छी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।
