Get App

स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में लगातार चौथे दिन गिरावट, 5% तक टूट गया इन शेयरों का भाव, जानिए वजह

Midcap-Smallcap Stocks: स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में सोमवार 16 जून को लगातार चौथे दिन भी गिरावट जारी रही। निफ्टी के मिडकैप-100 और स्मॉलकैप-100, दोनों इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाई वैल्यूएशन के चलते निवेशक इस सेगमेंट में मुनाफावसूली कर रहे हैं, जिससे इन इंडेक्सेज में गिरावट आई। हालांकि दूसरी ओर सेंसेक्स और निफ्टी आज अच्छी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 3:06 PM
स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में लगातार चौथे दिन गिरावट, 5% तक टूट गया इन शेयरों का भाव, जानिए वजह
Midcap-Smallcap Stocks: भारत डायनेमिक्स के शेयर NSE पर 4% तक लुढ़ककर 1,816.6 रुपये पर आ गए

Midcap-Smallcap Stocks: स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में सोमवार 16 जून को लगातार चौथे दिन भी गिरावट जारी रही। निफ्टी के मिडकैप-100 और स्मॉलकैप-100, दोनों इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाई वैल्यूएशन के चलते निवेशक इस सेगमेंट में मुनाफावसूली कर रहे हैं, जिससे इन इंडेक्सेज में गिरावट आई। हालांकि दूसरी ओर सेंसेक्स और निफ्टी आज अच्छी बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे।

मिडकैप इंडेक्स 1% गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स में सोमवार के कारोबार में 1% की गिरावट आई। इससे पिछले चार कारोबारी दिनों में इस इंडेक्स का कुल नुकसान 3% के करीब पहुंच गया है। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HUDCO) जैसी कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में रहे।

भारत डायनेमिक्स के शेयर NSE पर 4% तक लुढ़ककर 1,816.6 रुपये पर आ गया। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 2.67% और HUDCO के शेयर 1.97% टूटे। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया, IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, NMDC और टाटा एलेक्सी के शेयरों में 1-2% की गिरावट देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें