Get App

Gainers & Losers: 12 सितंबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Kalyan Jewellers का शेयर आज रिकॉर्ड स्तर हिट करता आया। एचएसबीसी (HSBC) ने कल्याण ज्वैलर्स टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। पिछले 2 साल में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में 8 गुना से अधिक की तेजी आई है। इसके बावजूद HSBC ने इस शेयर पर अपना बुलिश नजरिया बरकरार रखा है।ब्रोकरेज ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पर अपनी 'buy' रेटिंग को फिर से दोहराया है और इसका टारगेट प्राइस 600 रुपये से बढ़ाकर 810 रुपये कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 5:20 PM
Gainers & Losers: 12 सितंबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
सेंसेक्स 1439.55 अंक यानी 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ 82,962.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 470.45 अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 25,388.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Gainers & Losers: निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई और सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। IT, बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। जबकि तेल-गैस, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, FMCG, ऑटो शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स 1439.55 अंक यानी 1.77 फीसदी की बढ़त के साथ 82,962.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 470.45 अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 25,388.90 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Minda Corp | CMP: Rs 537 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। मिंडा कॉर्प लिमिटेड क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी के बोर्ड ने आज 12 सितंबर को अपनी बैठक में ₹1000 करोड़ की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। कंपनी इस राशि को जुटाने के लिए प्राइवेट या पब्लिक ऑफरिंग के अन्य तरीकों पर भी विचार कर रही है।

Varun Beverages | CMP: Rs 649 | पेप्सिको लिमिटेड के सबसे बड़े बॉटलिंग पार्टनर में से एक के शेयरों में स्टॉक विभाजन के बाद कारोबार शुरू होने के पहले दिन 3.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इस सप्ताह अब तक चार कारोबारी सत्रों में से शेयर में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें