Get App

Minda Corp के शेयरों में 4% की गिरावट, 3 दिनों में 9% तक टूटा स्टॉक, क्या है वजह

ऑटो पार्ट्स, कंपोनेंट्स से जुड़ी कंपनी मिंडा कॉर्पोरेशन ने Pricol में 15.7 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह डील 400 करोड़ रुपये में हुई है। MCL ने Pricol के लगभग 2 करोड़ इक्विटी शेयर 208.98 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Feb 21, 2023 पर 1:55 PM
Minda Corp के शेयरों में 4% की गिरावट, 3 दिनों में 9% तक टूटा स्टॉक, क्या है वजह
मिंडा कॉर्पोरेशन (MCL) के शेयरों में आज मंगलवार को 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।

Minda Corp share price : मिंडा कॉर्पोरेशन (MCL) के शेयरों में आज मंगलवार को 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। यह NSE पर इंट्रा-डे ट्रेड में 193.80 रुपये के निचले लेवल तक चला गया था। हालांकि, इस समय यह थोड़ी रिकवरी के साथ लगभग 3 फीसदी टूटकर 196.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 3 दिनों में इसके शेयरों में लगभग 9 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। दरअसल, MCL ने Pricol में 15.7 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इस डील के बाद से ही कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।

400 करोड़ में हुई है डील

ऑटो पार्ट्स, कंपोनेंट्स से जुड़ी कंपनी मिंडा कॉर्पोरेशन ने Pricol में 15.7 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह डील 400 करोड़ रुपये में हुई है। MCL ने Pricol के लगभग 2 करोड़ इक्विटी शेयर 208.98 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। कंपनी ने कहा कि यह एक ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन है और इसके लिए कोई पूर्व मंजूरी नहीं ली गई है। Pricol ऑटोमोटिव कंपोनेंट और प्रोडक्ट्स/इक्विपमेंट्स के कारोबार में लगी हुई है। MCL ने कहा कि Pricol के शेयरों का अधिग्रहण केवल एक फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट है, कंपनी को Pricol के शेयरधारक के रूप में अधिकारों के अलावा Pricol में कोई विशेष अधिकार प्रदान नहीं किया गया है।

ब्रोकरेज फर्म की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें