Minda Corp share price : मिंडा कॉर्पोरेशन (MCL) के शेयरों में आज मंगलवार को 4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। यह NSE पर इंट्रा-डे ट्रेड में 193.80 रुपये के निचले लेवल तक चला गया था। हालांकि, इस समय यह थोड़ी रिकवरी के साथ लगभग 3 फीसदी टूटकर 196.65 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 3 दिनों में इसके शेयरों में लगभग 9 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। दरअसल, MCL ने Pricol में 15.7 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इस डील के बाद से ही कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।