Nifty Strategy During Market Hours : आज गुरूवार 26 दिसंबर को बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बेंचमार्क इंडेक्स फिलहाल मामूली बढ़त पर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। ऐसे में EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने आज के लिए बाजार पर राय देते हुए कहा कि इस समय छुट्टियों को माहौल है लिहाजा मार्केट पूरी तरह से घरेलू रुझानों पर चल रहा है। कुल मिलाकर बाजार का स्ट्रक्चर निगेटिव बायस के साथ नजर आ रहा है। निफ्टी का ओआई डेटा देखें तो हमे पता चलता है इसमें 23800 से 24000 के बीच कॉल राइटर्स नजर आ रहे हैं। आज की बात करें तो आज एक्सपायरी का दिन है आज के दिन 23700 के लेवल पर पुट राइटर्स के कनविक्शन स्ट्रॉन्ग नजर आ रहा है। जबकि 23800 के लेवल्स पर 2 करोड़ 40 लाख कॉल राइटर्स देखने को मिल रहे हैं। इसलिए हमारा मानना है कि आज निफ्टी इन 100 अंकों के दायरे में कारोबार करता हुआ दिखाई दे सकता है।