Get App

Stocks to BUY: ये 5 शेयर एक महीने में दे सकते हैं 20% तक रिटर्न, मिराए एसेट शेयरखान ने लगाया दांव

Stocks to BUY: जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने पांच ऐसे शेयरों पर दांव लगाया है जिनमें आने वाले 3-4 हफ्तों में 20% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इनमें बजाज ऑटो, नायका, बजाज फिनसर्व, टाइटन और पीबी फिनटेक शामिल हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 7:49 PM
Stocks to BUY: ये 5 शेयर एक महीने में दे सकते हैं 20% तक रिटर्न, मिराए एसेट शेयरखान ने लगाया दांव
Stocks to BUY: ब्रोकरेज ने सबसे अधिक तेजी की उम्मीद PB फिनटेक से लगाई है

Stocks to BUY: जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने पांच ऐसे शेयरों पर दांव लगाया है जिनमें आने वाले 3-4 हफ्तों में 20% तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इनमें बजाज ऑटो, नायका, बजाज फिनसर्व, टाइटन और पीबी फिनटेक शामिल हैं। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इन शेयरों का टेक्निकल चार्ट सेटअप फिलहाल काफी मजबूत दिख रहा है और शॉर्ट-टर्म निवेशक इनसे अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

1. बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

मिराए एसेट शेयरखान का कहना है कि, बजाज ऑटो के शेयर ने डेली चार्ट पर फॉलिंग चैनल पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है, जो आने वाले सेशंस में रैली की ओर इशारा करता है। इस शेयर के RSI और MACD जैसे मोमेंटम इंडिकेटर्स भी पॉजिटिव ट्रेंड दिखा रहे हैं। ब्रोकरेज ने ₹8,573-₹8,500 के दायरे में खरीदारी और 8,400 रुपये तक की गिरावट पर इस स्टॉक को ऐड करने की सलाह दी है। टारगेट प्राइस ₹9,300-₹9,800 रखा गया है। 9800 रुपये के टारगेट प्राइस पर अगल कैलकुलेशन करें, तो यह स्टॉक मौजूदा स्तर से 14% तक का रिटर्न दे सकता है। हालांकि, ब्रोकरेज ने यह भी कि अगर शेयर 8,100 रुपये तक गिरता है तो यह व्यू फेल भी हो सकता है।

2. नायका (Nykaa)

ब्रोकरेज हाउस ने नायका के स्टॉर के लिए 236 रुपये से 243 रुपये तक का टारगेट प्राइस रखा है। खरीदारी का दायरा ₹218-₹215 बताया गया है और गिरावट पर ₹211 तक जोड़ने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज ने बताया कि कंपनी का चार्ट हायर-टॉप-हायर-बॉटम फॉर्मेशन में है और यह अपने 20-DMA से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके MACD का पॉजिटिव क्रॉसओवर भी तेजी का संकेत देता है। शेयर के लिए सबसे ऊंचा टारगेट 243 रुपये का है, यानी इसमें मौजूदा स्तर से 15% की बढ़त संभव है। अगर स्टॉक ₹205 तक गिरता है तो यह अनुमान गलत साबित होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें