गेट रिच विद सौरभ मुखर्जी पॉडकास्ट में डर से भरे बाजार में मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के फाउंडर और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफीसर सौरभ मुखर्जी आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े। सौरभ मुखर्जी की राय है। कोविड के बाद से 3 साल तक बाजार खूब चला। नतीजों से अच्छे संकेत नहीं मिले हैं।Q3 और Q4 में भी नतीजे कमजोर रह सकते हैं। जियोपॉलिटिकल टेंशन और चुनाव से भी अनिश्चितता का माहौल है।बाजार का वैल्युएशन महंगा है। अर्निंग्स ग्रोथ की भी चिंता है। अक्टूबर में FIIs ने 12-13 बिलियन डॉलर बाजार से निकाले हैं। इन सब वजहों से बाजार अब तीन साल की तेजी के बाद सिक्लिकल करेक्शन के दौर में है।