Get App

Moody's ने Adani Green का आउटलुक किया निगेटिव, जानिए दूसरी कंपनियों को दी क्या रेटिंग

Adani Green outlook :  मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने अडानी ग्रुप की चार कंपनियों का आउटलुकर बदलकर स्टेबल से निगेटिव कर दिया है। वहीं चार अन्य कंपनियों का आउटलुक स्टेबल बनाए रखा है। विवादित हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 5:23 PM
Moody's ने Adani Green का आउटलुक किया निगेटिव, जानिए दूसरी कंपनियों को दी क्या रेटिंग
Adani Green outlook :  मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने अडानी ग्रीन सहित अडानी ग्रुप की आठ कंपनियों की रेटिंग की पुष्टि की है

Adani Green Outlook :  मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने शुक्रवार, 10 फरवरी को अडानी ग्रीन सहित अडानी ग्रुप की आठ कंपनियों की रेटिंग की पुष्टि की है। मूडीज ने अडानी ग्रुप की चार कंपनियों का आउटलुकर बदलकर स्टेबल से निगेटिव कर दिया है। वहीं चार अन्य कंपनियों का आउटलुक स्टेबल बनाए रखा है। विवादित हिंडनबर्ग रिपोर्ट जारी होने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। मूडीज ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल); अडानी ग्रीन एनर्जी (यूपी) लिमिटेड, परमपूज्य सोलर एनर्जी प्रा. लि., प्रयत्न डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड सहित अडानी ग्रीन एनर्जी रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप (एजीईएल आरजी-1); अडानी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड (एटीएसओएल) और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) का आउटलुक स्टेबल से निगेटिव कर दिया है।

स्टेबल है इन 4 कंपनियों का आउटलुक

इसके अलावा अडानी ग्रुप की चार कंपनियों अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ), अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्रा. लि., अडानी ग्रीन एनर्जी रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप (AGEL RG-2) और अडानी ट्रांसमिशन रिस्ट्रिक्टेड ग्रुप 1 (ATL RG1) का आउटलुक स्टेबल बरकरार रखा है। AGEL RG-2 में Wardha Solar (Maharashtra) Private Limited, Kodangal Solar Parks Private Limited, Adani Renewable Energy (Rj) Limited शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें