Get App

Cyient DLM में ब्लॉक डील के जरिए बिके 1 करोड़ से ज्यादा शेयर, कीमत 1% गिरी

Cyient DLM Stock Price: पिछले एक साल में Cyient DLM का शेयर 40 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 6100 करोड़ रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 257.89 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 10.67 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 1,191.87 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 61.20 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 4:11 PM
Cyient DLM में ब्लॉक डील के जरिए बिके 1 करोड़ से ज्यादा शेयर, कीमत 1% गिरी
प्रमोटर कंपनी Cyient के शेयर में तेजी है।

Cyient DLM Share Price: 21 अगस्त को एक ब्लॉक डील में Cyient DLM की 14.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री हुई। कहा जा रहा है कि कंपनी की प्रमोटर आईटी फर्म Cyient इस लेन-देन में सेलर है। Cyient DLM के लगभग 1.2 करोड़ शेयर 766 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेचे गए। कुल लेन-देन की वैल्यू 883.20 करोड़ रुपये रही।

मनीकंट्रोल तुरंत लेन-देन में शामिल पक्षों का पता नहीं लगा सका, लेकिन प्रमोटर Cyient ने घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने ब्लॉक डील के जरिए सहायक कंपनी Cyient DLM में 14.5 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री को हरी झंडी दे दी है।

Cyient DLM के शेयर में गिरावट 

ब्लॉक डील के बाद Cyient DLM के शेयर में गिरावट है। बीएसई पर शेयर सुबह लाल निशान में 766.50 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 3.3 प्रतिशत तक लुढ़का और 762.10 के लो तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 776.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी में प्रमोटर के पास 66.66 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं Cyient के शेयर में 4% तेजी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें