Stock markets : बाजार ने नए साल की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की लेकिन सप्ताह का अंत मामूली गिरावट के साथ हुआ। यूएस फेड के दिसंबर बैठक के मिनट से ब्याज दरों में कटौती पर साफ संकेत न मिलने, लाल सागर में तनाव और तीसरी तिमाही के नतीजों के आने के बाजार में आई वोलैटिलिटी के कारण बीते हफ्ते बाजार पर दबाव रहा। 5 जनवरी के खत्म हुए इस हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 0.29 फीसदी या 214.11 अंक गिरकर 72,026.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 20.6 अंक गिरकर 21,710.80 पर बंद हुआ। 1 जनवरी को, सेंसेक्स और निफ्टी ने 72,561.91 और 21,834.35 के नए रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ।