Smallcaps share rose to 31 percent: दिवाली की छुट्टियों के कारण छोटे कारोबारी हफ्ते में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स एक प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। नये संवत 2079 के मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन पॉजिटिव शुरुआत के बाद से पूरे हफ्ते में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस इंडेक्स को D-Link India, इंफीबीम एवेन्यूज, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया, Bharat Bijlee, साउथ इंडियन बैंक, मुथूट कैपिटल सर्विसेज, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स, सास्केन टेक्नोलॉजीज, रामा स्टील ट्यूब्स, टूरिज्म फाइनेंस कॉर्प ऑफ इंडिया, धनी सर्विसेज, HPL Electric & Power, आईआईएफएल फाइनेंस और रैमकी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे शेयरों का सपोर्ट मिला। इन स्मॉल कैप शेयरों में पिछले हफ्ते 15-31 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।