ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि संकटग्रस्त टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के शेयरों में गिरावट का जोखिम सीमित है। लेकिन कंपनी के टिकाऊ रिवाइवल के लिए कई फैक्टर्स का सही होना जरूरी है। मोतीलाल ओसवाल ने वोडाफोन आइडिया के शेयर के लिए "न्यूट्रल" रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस को ₹10 से घटाकर ₹9.5 प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि वोडाफोन आइडिया का पूंजीगत व्यय वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में और कम हुआ है। इंटर्नल सोर्सेज के आधार पर पूरे साल के लिए ₹8,000 करोड़ के पूंजीगत खर्च की उम्मीद है।
