Get App

Vodafone Idea के शेयर में सीमित है गिरावट का जोखिम, ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में किया बदलाव; शेयर में तेजी

Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया का सितंबर 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर कम होकर 5,524 करोड़ रुपये रह गया। मार्केट कैप 1.10 लाख करोड़ रुपये है। वोडाफोन आइडिया की बाजार हिस्सेदारी में जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के दौरान भी कमी आई

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 9:36 AM
Vodafone Idea के शेयर में सीमित है गिरावट का जोखिम, ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस में किया बदलाव; शेयर में तेजी
Vodafone Idea का पूंजीगत व्यय वित्त वर्ष की पहली छमाही में और कम हुआ है।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना ​​है कि संकटग्रस्त टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के शेयरों में गिरावट का जोखिम सीमित है। लेकिन कंपनी के टिकाऊ रिवाइवल के लिए कई फैक्टर्स का सही होना जरूरी है। मोतीलाल ओसवाल ने वोडाफोन आइडिया के शेयर के लिए "न्यूट्रल" रेटिंग बरकरार रखी है। टारगेट प्राइस को ₹10 से घटाकर ₹9.5 प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि वोडाफोन आइडिया का पूंजीगत व्यय वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में और कम हुआ है। इंटर्नल सोर्सेज के आधार पर पूरे साल के लिए ₹8,000 करोड़ के पूंजीगत खर्च की उम्मीद है।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा, "हालांकि, अगले 3 सालों में ₹50,000 करोड़ से ₹55,000 करोड़ के पूंजीगत व्यय के अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए वोडाफोन आइडिया के लिए एक्सटर्नल फंडिंग जुटाना महत्वपूर्ण बना हुआ है।" वोडाफोन आइडिया की बाजार हिस्सेदारी में जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के दौरान भी कमी आई।

AGR बकाए पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पॉजिटिव

एजीआर (Adjusted Gross Revenue) बकाए पर सुप्रीम कोर्ट का हालिया फैसला वोडाफोन आइडिया के लिए पॉजिटिव है और इससे उसे लंबे समय से पेंडिंग डेट फंड जुटाने में मदद मिल सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने 27 अक्टूबर को केंद्र सरकार को वोडाफोन आइडिया के एजीआर बकाए पर फिर से विचार करने को कहा था। फिर 30 अक्टूबर को कोर्ट के लिखित आदेश में सामने आया कि विशिष्ट तथ्यों और परिस्थितियों के चलते यह आदेश सिर्फ वोडा आइडिया से जुड़ा है और याचिका सिर्फ ₹9,450 करोड़ की अतिरिक्त एजीआर मांग तक ही सीमित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें