मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट का अनुमान है कि भारतीय फार्मा उद्योग वित्त वर्ष 2026 में 9-11 फीसदी की दर से बढ़ेगा। इस सेक्टर को मुख्य रूप से घरेलू बाजार में कीमतों में बढ़त और नए लॉन्च के साथ-साथ रेग्युलेटेड बाजारों से एक्सपोर्ट डिमांड में बढ़त से फायदा मिलेगा। इस वेल्थ मैनेजमेंट फर्म ने आगे कहा कि इन ग्रोथ ड्राइवरों के अलावा, फार्मा इंडस्ट्री को सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से भी फायदा मिलने की उम्मीद है।