Get App

मोतीलाल ओसवाल को भारतीय फार्मा सेक्टर में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद, ये 5 फार्मा शेयर 2025 में चमका सकते हैं किस्मत

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने घरेलू हेल्थकेयर सेक्टर में मजबूत ग्रोथ का लाभ उठाने के लिए ल्यूपिन, मैनकाइंड फार्मा, पीरामल फार्मा, इप्का लैब्स और मैक्स हेल्थकेयर को अपनी टॉप पिक बताया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 1:52 PM
मोतीलाल ओसवाल को भारतीय फार्मा सेक्टर में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद, ये 5 फार्मा शेयर 2025 में चमका सकते हैं किस्मत
फार्मा सेक्टर को मुख्य रूप से घरेलू बाजार में कीमतों में बढ़त और नए लॉन्च के साथ-साथ रेग्युलेटेड बाजारों से एक्सपोर्ट डिमांड में बढ़त से फायदा मिलेगा। 

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट का अनुमान है कि भारतीय फार्मा उद्योग वित्त वर्ष 2026 में 9-11 फीसदी की दर से बढ़ेगा। इस सेक्टर को मुख्य रूप से घरेलू बाजार में कीमतों में बढ़त और नए लॉन्च के साथ-साथ रेग्युलेटेड बाजारों से एक्सपोर्ट डिमांड में बढ़त से फायदा मिलेगा। इस वेल्थ मैनेजमेंट फर्म ने आगे कहा कि इन ग्रोथ ड्राइवरों के अलावा, फार्मा इंडस्ट्री को सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से भी फायदा मिलने की उम्मीद है।

हॉस्पिटल सेक्टर में भी इसी तरह की ग्रोथ की आशा है।मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट का कहना है कि बिस्तरों की संख्या में बढच,बढ़ती व्यस्तता और बेहतर रियलाइजेशन के कारण हॉस्पिटल सेक्टर के मुनाफे में सुधार होगा।

इस सेक्टर से मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने पांच शेयरों की एक सूची भी तैयार की है जिनको भारतीय फार्मा इंडस्ट्री की संभावित तेजी का सबसे ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है। आइए इन शेयरों पर डालते हैं एक नजर -

मैनकाइंड फार्मा- कंपनी ने प्रिस्क्रिप्शन कारोबार में इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा ग्रोथ जारी रखी है। इसके खास पोर्टफोलियो और क्रॉनिक थेरेपी के अच्छे प्रदर्शन के चलते आगे भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें