दूसरी तिमाही के नतीजों का मौसम अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। बाजार इन नतीजों को पचा रहा है। कैसे रहे दूसरी तिमाही के नतीजे, इस पर मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक रिपोर्ट निकाली है। आइए देखते हैं इस रिपोर्ट में क्या है। MOFSL की इस रिपोर्ट से पता चलता है कि दूसरी तिमाही में निफ्टी 500 कंपनियों की बिक्री में सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़त हुई वहीं, मार्जिन और मुनाफे में सालाना आधार पर 1.7 फीसदी और 1 फीसदी की गिरावट हुई।