Get App

Share Market News: पिछले कारोबारी सप्ताह इन 10 शेयरों में सबसे अधिक हलचल, ये स्टॉक्स 10% से अधिक हुए मजबूत

Share Market News: पिछले कारोबारी सप्ताह घरेलू इक्विटी मार्केट में करीब एक फीसदी की तेजी रही

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 09, 2022 पर 9:16 PM
Share Market News: पिछले कारोबारी सप्ताह इन 10 शेयरों में सबसे अधिक हलचल, ये स्टॉक्स 10% से अधिक हुए मजबूत
पिछले कारोबारी सप्ताह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 764.37 अंकों यानी 1.33 फीसदी के उछाल के साथ 58,191.29 और निफ्टी 50 भी 1.28 फीसदी यानी 220.3 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 17,314.65 पर बंद हुआ।

Share Market News: पिछले कारोबारी सप्ताह घरेलू इक्विटी मार्केट में करीब एक फीसदी की तेजी रही। FII और DII से घरेलू मार्केट को सपोर्ट मिला। इसके अलावा जीएसटी के शानदार कलेक्शन और अमेरिका में गैर-कृषि पे-रोल डेटा आने से पहले वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रूझान का भी भारतीय बाजार पर असर दिखा।

पिछले कारोबारी सप्ताह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 764.37 अंकों यानी 1.33 फीसदी के उछाल के साथ 58,191.29 और निफ्टी 50 भी 1.28 फीसदी यानी 220.3 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 17,314.65 पर बंद हुआ। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो पिछले कारोबारी सप्ताह सबसे अधिक हलचल टाइटन, डॉबर इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, सुजलॉन और महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव समेत अन्य कंपनियों में रही।

Titan Company | मौजूदा भाव: 2730.50 रुपये

टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन के शेयरों में सितंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते तेजी का रूझान रहा। इसके शेयर सात फीसदी से अधिक उछले हैं। सितंबर तिमाही में टाइटन की सेल्स ग्रोथ दोहरे अंकों में रही। इसका ओवरऑल सेल्स जुलाई-सितंबर 2022 में सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें