Get App

MRPL और चेन्नई पेट्रो 2025 में तीन गुना कर सकते हैं आपका पैसा, ZOMATO और Paytm से फिलहाल करें परहेज- सुशील केडिया

सुशील केडिया ने कहा कि फेड के इवेंट के कारण अटके पड़े ग्लोबल मार्केट में हमें आगे करेक्शन की संभावना नजर आ रही है। अगर यूएस फेड दरों में कटौती नहीं करता तो ग्लोबल मार्केट खास कर नैस्डैक और एस&पी में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। इसके साथ ही निफ्टी भी 23900 तक फिसल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 2:50 PM
MRPL और चेन्नई पेट्रो 2025 में तीन गुना कर सकते हैं आपका पैसा, ZOMATO और Paytm से फिलहाल करें परहेज- सुशील केडिया
सुशील केडिया ने कहा कि बड़े बैंकों में इंडस इंड बैंक में जो कुछ होना था वह हो चुका है। इसका कचूमर निकल चुका है। यहां से अब इस में खरीदारी के लिए नजर रखें

बाजार के टेक्निकल्स और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार हर एक घंटे में अलग चाल पकड़ रहा है। अब पूरी दुनिया में वोलैटिलिटी इंडेक्स जोरदार तेजी पकड़ने के लिए तैयार है। इंडिया VIX के साथ ही ग्लोबल VIX भी उछाल के लिए तैयार है। इंडियन VIX अब ऊपर की तरफ भागेगा। अगले महीने भर बाजार में भारी उठापटक के लिए तैयार रहें। ये इस बात का संकेत हैं मंदड़िये ज्यादा पैसे बनाएंगे।

ग्लोबल मार्केट मेंआगे बड़े करेक्शन की संभावना

उन्होंने आगे कहा कि फेड के इवेंट के कारण अटके पड़े ग्लोबल मार्केट में हमें आगे करेक्शन की संभावना नजर आ रही है। अगर यूएस फेड दरों में कटौती नहीं करता तो ग्लोबल मार्केट खास कर नैस्डैक और एस&पी में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। इसके साथ ही निफ्टी भी 23900 तक फिसल सकता है। वहीं, बैंक निफ्टी अपना पिछला लो छू सकता है।

टेलीकॉम सेक्टर में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति, FMCG शेयरों में बनेंगे नए हाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें