बाजार के टेक्निकल्स और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार हर एक घंटे में अलग चाल पकड़ रहा है। अब पूरी दुनिया में वोलैटिलिटी इंडेक्स जोरदार तेजी पकड़ने के लिए तैयार है। इंडिया VIX के साथ ही ग्लोबल VIX भी उछाल के लिए तैयार है। इंडियन VIX अब ऊपर की तरफ भागेगा। अगले महीने भर बाजार में भारी उठापटक के लिए तैयार रहें। ये इस बात का संकेत हैं मंदड़िये ज्यादा पैसे बनाएंगे।