MSCI India Index August Rejig: अगस्त महीने में मॉर्गन स्टैनले कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) के इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में बदलाव होगा। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक 7 अगस्त 2025 के मार्केट ऑवर्स के बाद होने वाले इस बदलाव के तहत इंडेक्स में चार स्टॉक्स की एंट्री होगी। जेएम फाइनेंशियल का कैलकुलेशन है कि इंडेक्स में एंट्री से इन स्टॉक्स में $85 करोड़ (₹7.3 हजार करोड़) का निवेश आ सकता है। ये बदलाव 27 अगस्त से प्रभावी होंगे। MSCI India Standard Index में जिन स्टॉक्स की एंट्री हो सकती है; उनमें स्विगी (Swiggy), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagaon Dock Shipbuilders), हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India) और वारी एनर्जीज (Waaree Energies) की संभावना काफी अधिक है।