9 नवंबर का दिन MTAR Technologies के लिए बेहद खराब साबित हुआ। शेयर में 13 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। गिरावट के पीछे वजह सितंबर 2023 तिमाही (FY24Q2) में कंपनी के कमजोर वित्तीय नतीजे हैं। 9 नवंबर को शेयर सुबह गिरावट के साथ बीएसई पर 2350 रुपये पर खुला। जल्द ही यह पिछले बंद भाव से 13 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 2248 रुपये के लो पर आ गया। एनएसई पर शेयर 2,298 रुपये पर खुला और जल्द ही 2,235 रुपये के लो पर आ गया। वोडाफोन आइडिया के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर बीएसई पर 2,920 और एनएसई पर 2,920.35 रुपये है।
